प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी को 23 सितंबर को बाघम्बरी पीठ में भू समाधी दी जाएगी. इस बात की जानकारी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी ने दी.

इससे पहले महंत के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर, एडीजी, आईजी, डीआईजी द्वारा जांच किए जाने की बात कही थी. महंत के अंतिम दर्शन के लिए नेता से लेकर आम जनता तक का तांता लगा हुआ है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी ने कहा की अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वर ने फैसला लिया है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी. इसके साथ ही अखाड़ा परिषद ने भी महंत नरेंद्र गिरी के पोस्टमार्टम कराने को हरी झंडी दे दी है.

22 सितंबर को 5 डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद बाघम्बरी पीठ में ही सनातन परम्परा के अनुसार महंत नरेंद्र गिरी को समाधि दी जाएगी. अखाड़ा परिषद ने गुरुवार को समाधि दिए जाने की घोषणा की है. समाधि से पहले पार्थिव शरीर को संगम स्नान कराकर नगर भ्रमण भी करवाया जाएगा. इस मामले को लेकर अखाड़ा परिषद अपने स्तर से जांच करेगा.