लखनऊ. भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस ने सरयू में जल समाधि की घोषणा की थी. शनिवार को लगभग 12 घंटे जबरदस्त सरगर्मी रही. यह सरगर्मी आखिरकार शाम 6 बजे संत परमहंस की इस घोषणा के साथ समाप्त हुई कि अब उन्होंने सरयू में जल समाधि का अपना निर्णय बदल दिया है. अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का उनका अगला कार्यक्रम 7 नवंबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आमरण अनशन के साथ शुरू होगा.

बता दें कि परमहंस इसके पहले भी हिंदू राष्ट्र को लेकर चिता में जल जाने के लिए तपस्वी छावनी में अपनी चिता सजाई थी, लेकिन चिता पूजन के बाद पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया था. इसके बाद उन्होंने 2 अक्टूबर 2021 अगली तारीख घोषित की थी और कहा था कि उक्त तारीख तक अगर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित न किया गया तो वह दोपहर 12 बजे सरयू में जल समाधि ले लेंगे. संत की घोषणा के बाद शनिवार को सुबह से पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ मीडिया का भी जमावड़ा लग गया. यह पूरी सरगर्मी शाम को 6 बजे रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या आयुष चौधरी के ज्ञापन लेने के साथ समाप्त हुई.

इसे भी पढ़ें – हाउस अरेस्ट होने के बाद महंत परमहंस की चेतावनी, रात 12 बजे के बाद आश्रम में ही…

परमहंस ने अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए 7 नवंबर को दिल्ली में आमरण अनशन करने की बात कही है. संत परमहंस की माने तो इसी तारीख को दिल्ली के रामलीला मैदान में करोड़ों लोगों की मौजूदगी में वह हिंदू राष्ट्र के लिए आमरण अनशन शुरू करेंगे और 2024 में भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा. परमहंस ने 7 नवंबर से दिल्ली में बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है.

Read more – 22,842 Infections Logged; Kerala to Re-open Educational Institutions