कानपुर. 20 नवंबर को यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को 2027 का विधानसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि भाजपा और सपा हर सीट पर पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. सूबे की सियासत में जहां सपा पीडीए कार्ड चल रही है. वहीं भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है. जिसका ताजा उदाहरण सीमासऊ विधानसभा सीट देखने को मिला. जहां जनता को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने एक विवादित बयान दे डाला. महेश त्रिवेदी ने कहा, हर आतंकवादी मुसलमान होता है.

इसे भी पढ़ें- ‘देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फिल्म वर्दीवाला लुटेरा’, हाईप्रोफाइल जुएं फड़ में पड़े छापा को लेकर अखिलेश यादव ने घेरा

दरअसल, यूपी में जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बयानबाजी तीखी होती जा रही है. यही वजह है कि सीसामऊ में चुनावी सभा में BJP विधायक ने विवादित बयान दे डाला. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा, मैं ये नहीं कहता हर मुसलमान आतंकवादी होता है, लेकिन इतना जरूर है कि हर आतंकवादी मुसलमान है.

इसे भी पढ़ें- UP में गजब गुंडई है! पूर्व BJP विधायक के पोते ने मिठाई विक्रेता को निर्वस्त्र कर बनाया VIDEO, वसूली रंगदारी, जानिए काले कांड की A टू Z स्टोरी…

बता दें कि सीसामऊ सीट पर 22 सालों से बीजेपी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. इस बार बीजेपी ने दो बार हारे प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पर दांव लगाया है. वहीं सपा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा है. मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर सपा लगातार जीत दर्ज करती आ रही है.