कानपुर. 20 नवंबर को यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को 2027 का विधानसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि भाजपा और सपा हर सीट पर पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. सूबे की सियासत में जहां सपा पीडीए कार्ड चल रही है. वहीं भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है. जिसका ताजा उदाहरण सीमासऊ विधानसभा सीट देखने को मिला. जहां जनता को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने एक विवादित बयान दे डाला. महेश त्रिवेदी ने कहा, हर आतंकवादी मुसलमान होता है.
दरअसल, यूपी में जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बयानबाजी तीखी होती जा रही है. यही वजह है कि सीसामऊ में चुनावी सभा में BJP विधायक ने विवादित बयान दे डाला. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा, मैं ये नहीं कहता हर मुसलमान आतंकवादी होता है, लेकिन इतना जरूर है कि हर आतंकवादी मुसलमान है.
बता दें कि सीसामऊ सीट पर 22 सालों से बीजेपी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. इस बार बीजेपी ने दो बार हारे प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पर दांव लगाया है. वहीं सपा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा है. मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर सपा लगातार जीत दर्ज करती आ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक