महोबा. यूपी के महोबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां शादी का खाना लोगों के लिए आफत बन गया. 75 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. सभी पीड़ितों का इलाज जारी है. यह मामला महोबकंठ थाना क्षेत्र के परा बारी गांव का है.

दरअसल, 13 मई को शादी का खान खाने के बाद लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी और उनकी हालत बिगड़ने लगी. यह भी बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद भी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची. इसके बाद पीड़ितों को पास के स्कूल में ले जाया गया. इसके बाद स्वास्थ्य अमले ने इलाज शुरू किया. पेड़ पर बोतलें लटकाकर लोगों को ड्रिप चढ़ाई गई.

इसे भी पढ़ें- अवैध गतिविधियों में पुलिसकर्मी लिप्त: इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पर गिरी निलंबन की गाज, वीडियो वायरल होने बाद लोगों ने किया था प्रदर्शन

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में खराब देशी घी को फूड पॉइजनिंग का मुख्य कारण बताया जा रहा है. फिलहाल, खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें- UP में कहां-कौन सेफ है? सड़क पर युवक को साइड मांगना पड़ा महंगा, बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, कहां हैं कानून का पाठ पढ़ाने वाले!