महोबा. एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पति ने पत्नी को रील बनाने से मना किया तो ट्रेन आगे कूदकर पत्नी ने जान दे दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने पति से भी पूछताछ की है.
इसे भी पढ़ें- ये है UP के कानून व्यवस्था का सच! दिनदहाड़े महिला के साथ लूटपाट, सोने के गहने और नगदी लूटकर नौ दो ग्यारह हुए बदमाश
बता दें कि पूरा मामला महोबा कोतवाली क्षेत्र के लाडपुर गांव का है. जहां शरीफ नाम के शख्स की शादी 7 महीने पहले जुलेखा से हुई थी. जुलेखा को सोशल मी़डिया पर रील बनाने का शौक था. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कई बार लड़ाई भी हो चुकी थी. घटना के दिन भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. उसके बाद दोनों रात में सो गए. वहीं जब वह उठा तो पत्नी गायब थी. उसके बाद उसने आसपास खोजबीन की.
इसे भी पढ़ें- ‘@#*&% को जूता-जूता मारूंगा…,’मंत्री OP राजभर ने खोया आपा, कमीशन की बात पर आखिर क्यों भड़क उठे नेता जी?
जब पत्नी का पता नहीं चला तो मामले की सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस को महोबा-खजुराहो रेलवे ट्रैक पर जुलेखा का शव पड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस ने पति को घटना की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के पास पहुंचा. जहां उससे पूछताछ की गई. इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसका औऱ उसकी पत्नी का आए दिन रील बनाने को लेकर झगड़ा हुआ करता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें