मैनपुरी. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक ट्रक से जा टकराई. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- विकास के नाम पर विनाश! अनंत नगर योजना के लिए 133 हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलाएगा LDA, ‘एक पेड़’ के बदले और कितने वक्षों की बलि देगी सरकार?

बता दें कि घटना बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाइवे पर ग्राम नगला ताल के पास उस वक्त घटी, जब एक ही परिवार को 5 लोग कार में सवार होकर भतीजी का जन्मदिन मनाकर आगरा से लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करते हुए दूसरे लेन से आ रही ट्रक से जा टकराई. घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- गाजियबाद में बारिश का कहर: जलभराव के कारण सड़क धंसी, कई गाड़ियां गड्ढे में समाई

घटना में कार सवार दीपक (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9), आर्या (4) और बहन सुजाता (50) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दीपक की 11 वर्षीय बेटी आराध्या गंभीर रूप से घायल हुई है. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.