मैनपुरी. जिले में बीती रात रफ्तार का कहर बरपा है. तेज रफ्तार डंपर और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसा इतना भयानक था कि युवक कार की स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया. घंटों मशक्कत करने के बाद स्टेयरिंग से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- आस्था से खिलवाड़ः आराजक तत्वों ने मंदिरों की दीवारों पर लिखा ‘आई लव मोहम्मद’, देखते ही मच गया बवाल, करणी सेना ने…

बता दें कि घटना किशनी थाना क्षेत्र के बिधूना चौराहे के पास उस वक्त घटी, जब कार सवार युवक बिधूना चौराहे से हरचंदपुर की ओर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार युवक घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ और स्टेयरिंग में फंस गया. हादसा होता देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- आस्था, अध्यात्म और सुरक्षा का सूर्योदय: CM योगी के प्रयासों से शुरू हुई पौराणिक 24 कोसी परिक्रमा, 46 वर्षों बाद अपने आध्यात्मिक स्वरूप में लौट रहा संभल

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कार सवार को स्टेयरिंग से निकालने के लिए घंटों जद्दोजहद की. किसी तरह काटकर घायल को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने पीजीआई सैफई रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अनुपम यादव उर्फ हनी के रूप में हुई है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.