उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजों को ताकत का एहसास कराइए। पत्थरबाज आपके रास्ते में झाड़ू लगाकर साफ करेंगे। जातियों में मत बंटिए। अगर यही हाल रहा तो, घरों में घंटी और शंख नहीं बज पाएगा।
CM योगी ने कहा हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस निकले इसी का इंतज़ार है, जो लोग कहते थे अयोध्या में राममंदिर नही बन सकता,वो लोग देख रहे हैं। आज रामलला विराजमान हो गए हैं, इसके लिए लाखों रामभक्तों ने बलिदान दिया,उसके लिए यही आरजेडी कांग्रेस जेएमएम बैरियर थे।
Mahakumbh 2025: पहली बार डिजिटल महाकुंभ, गूगल नेवीगेशन का होगा इस्तेमाल, राह हो जाएगी आसान
योगी ने कहा पत्थरबाज पहले कश्मीर में भी थे,आज सभी पत्थरबाज राम नाम सत्य की यात्रा में चले गए। ये कश्मीर में भी थे, उत्तरप्रदेश ने भी थे, कोई वन माफिया के रूप में कोई संगठित अपराध के माफिया के रूप में मौजूद थे। आज जितने दुर्दांत माफिया यूपी के थे या तो उत्तरप्रदेश छोड़ चुके है या तो जहन्नुम की यात्रा में निकल गए है।
CM योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लिखा- मैं भी मारूंगा, हरकत में आई पुलिस
योगी ने कहा आज उत्तरप्रदेश में किसी पर्व त्योहार में विघ्न बाधा नहीं होता। 2017 के पहले कावंड़ यात्रा नहीं निकलने देते थे,आज हेलीकॉप्टर से फूल बरसते है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस आरजेडी जेएमएम बांटने का काम कर रहे है। इन लोगो ने बांग्लादेश के घुसपैठियों और रोहिंग्या का घुसपैठ करवा रहे है। अगर यही हाल रहा तो घरों में घंटी और शंख नहीं बज पायेगा। इसलिए एक रहिये नेक रहिये, याद रखना जब भी आप जाति के नाम पर बटें है, निर्ममता से कटे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक