गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। 48 साल के मुर्तजा की ग्रामीणों ने हत्या कर दी। ग्रामीणों ने चोर समझ कर उसे बुरी तरह पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

ठिठौली गांव के पास का मामला

यह पूरा मामला जिले के गगहा थाना क्षेत्र का है। जहां, ठिठौली गांव के पास ग्रामीणों ने चोर समझ कर एक व्यक्ति को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

READ MORE: बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल, बाबा रामदेव को बताया ‘काणा’, कहा- जिसके नाम पर कमा-खा रहा उसी को…

मृत व्यक्ति की बेटी के तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। जांच के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।