कानपुर. कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के मामले में सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है. इस मामले में सीबीआई ने मनीष के गुरुग्राम के दोनों दोस्त हरबीर सिंह और प्रदीप सिंह से लखनऊ में पूछताछ के लिए बुलाया है.

सीबीआई ने दोनों दोस्तों को लखनऊ ऑफिस पर इसी सप्ताह बुलाया है. दरअसल हरबीर और प्रदीप एसआईटी की जांच से भागते रहे हैं. वहीं गोरखपुर में रहने वाले उसके दोस्त चंदन सैनी समेत छह अन्य लोगों को भी लखनऊ बुलाया जा सकता है. बता दें कि कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की 27 सितंबर की रात गोरखपुर के होटल में पिटाई की गई थी जिसमें उनकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के पत्नी की तहरीर पर तत्कालीन रामगढ़ताल थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया था. पत्नी का आरोप है कि रात में पुलिस ने तलाशी के नाम पर उसके पति मनीष से बदसलूकी की. विरोध करने पर मनीष को बेरहमी से पीटा. इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

गोरखपुर पुलिस ने पहले पिटाई से मौत को खारिज किया, लेकिन जब मीनाक्षी गुप्ता ने इस पर विरोध दर्ज किया. शासन ने इस पर कार्रवाई की फिर पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में पत्नी लगातार CBI जांच की मांग कर रही थी. बताया जा रहा है कि घटना से पहले सभी दोस्तों ने मनीष के साथ भोजन किया था. सीबीआई टीम दोबारा गोरखपुर जा सकती है.