लखनऊ. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से दम तोड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड मामले में यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति की. कारोबारी हत्याकांड के मामले की जांच को भी गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर किया गया है.

साथ ही यूपी सरकार ने निर्देश दिये हैं कि जबतक केस सीबीआई टेक ओवर नहीं करती, तब तक मामले की जांच एसआईटी करेगी. यूपी सरकार ने प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता के परिजनों को आर्थिक मदद भी बढ़ा दी है. सरकार पीड़ित परिवार को 40 लाख की आर्थिक मदद देगी.

इसे भी पढ़ें – CRIME NEWS : सपा नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

बता दें, इससे पहले प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी और परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी. पुलिस लाइन स्थित अस्पताल परिसर में सीएम ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया था. मनीष की पत्नी मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद पर नौकरी का आश्वासन दिया था.

Read more – World’s Largest Flag Installed in Leh on Gandhi Jayanti