लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय तक कोरोना वायरस पहुंच गया है. सीएम कार्यालय में कई लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. यह जानकारी सीएम ने ट्वीट कर दी.
मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ओएसडी अभिषेक कौशिक और सीएम के प्रमुख सचिव एसपी गोयल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे सीएम ऑफिस में हडकंप मच गया है.
मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 13, 2021
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं. मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है व सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी ने चेटी चन्द, नव सम्वत्सर व चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों से संक्रमण न फैले इसलिए उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा. सीएम ने जिलों को क्वारंटीन सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभी हम लॉकडाउन की ओर नहीं जा रहे हैं. अभी हमने नाइट कर्फ्यू लगाया है. लॉकडाउन की तरफ जाने की आवश्यकता भी नहीं होनी चाहिए क्योंकि हमें मानवता के जीवन को भी बचाना है और उनकी जीविका को भी बचाना है.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें