प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. उनका शव अल्लापुर बाघंबरी गद्दी स्थित कमरे से बरामद किया गया है. उनके आकस्मिक निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने शोक जताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है. आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई. प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति!!’
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2021
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ट्वीट कर कहा कि ‘महंत नरेंद्र गिरि का ब्रह्मलीन होना अपूरणीय क्षति है. उनका सम्पूर्ण जीवन समाज को समर्पित रहा. दिवंगत पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान दें. शोकाकुल अनुयायियों को दुःख सहने की शक्ति दें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि ‘अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 20, 2021
डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शोक जताते हुए कहा, ‘प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुंच कर परमपूज्य श्री नरेंद्र गिरि जी महाराज जी के अंतिम दर्शन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. नि:शब्द हूं, इस दु:ख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूँ. ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ओम शांति-शांति.’
प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुंच कर परमपूज्य श्री नरेंद्र गिरि जी महाराज जी के अंतिम दर्शन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। नि:शब्द हूं, इस दु:ख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूँ। ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।ओम शांति-शांति pic.twitter.com/Dno4dZ5KbP
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 21, 2021
पतंजलि योग पीठ से योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भी आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ‘पूज्यपाद श्रीनरेन्द्र गिरी जी महाराज धर्म व आध्यात्मिक जगत और संत समाज की बुलंद आवाज थे. उनका असामयिक निधन राष्ट्र की धर्मसत्ता के लिए अपूरणीय क्षति और वेदनापूर्ण आघात है. उनके निधन के पीछे के कारणों और तथ्यों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. ओ३म शांति.’