लखनऊ. राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के मीरानपुर पिनवा दरोगा खेड़ा में शहीद विवेक सक्सेना स्मारक पर शहीद परिवार का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. शहीद विवेक सक्सेना की 75 वर्षीय वृद्ध माता सावित्री सक्सेना पिछले 18 वर्षों से शासन-प्रशासन की कार्यशैली से थक-हार कर पिछले 40 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठीं हैं.

बता दें शहीद विवेक सक्सेना परिवार ने मेडल वापस करने को लेकर राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित भारतीय सीमा सुरक्षा बल कैंप में जाकर पत्र दिया. अमर शहीद विवेक सक्सेना की माता सावित्री सक्सेना ने बताया कि मेरा बेटा तो पिछले 18 वर्ष पूर्व देश के लिए शहीद हो गया, लेकिन उसके सम्मान में राष्ट्रपति मेडल दिए गए व राज्य सरकार द्वारा जो सहायता मिलनी चाहिए थी वह हम लोगों को नहीं मिली है. इस वजह से हम अपनी समस्याओं को लेकर पिछले 18 वर्षों से लगातार दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं और एक महीने से ज्यादा हम धरने पर बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें – BREAKING : प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के नए केस, सरकार ने जेलों में कैदियों से मुलाकात पर लगाई रोक

शहीद की मां ने कहा कि हमारी समस्याओं को सुनने के लिए कोई संबंधित अधिकारी नहीं आया. अब हमने निर्णय लिया है कि जो सम्मान मेडल दिए गए थे वह हम वापस करना चाहते हैं. इसलिए आज मोहनलालगंज के भारतीय सीमा सुरक्षा बल को पत्र दिया है. हमारी निवेदन है कि मेडल वापसी की प्रक्रिया जल्द से जल्द करें.

Read also – J&K Principal Sec to Head the Probe Panel