मथुरा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. प्रेमिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया. महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं प्रेमी को पकड़कर ग्रामीणों जमकर पीटा. उसके बाद मामले की जानकारी देकर पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘ऐसा है तो फिर मुसलमानों के लिए…,’ओपी राजभर का बड़ा बयान, जानिए योगी के मंत्री ने ऐसा क्या कह दिया…
बता दें कि प्रेमी उमेश लहंगा पहनकर छत के रास्ते से प्रेमिका के घर घुसा था. दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध थे. 5 महीने पहले वो रेखा को भगाकर अपने साथ नैनीताल लेकर गया था. जिसे पुलिस ने बरामद किया था. जिसके बाद रेखा ने उमेश से बातचीत बंद कर दी थी. इसी बात से नाराज होकर उसने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग की लपटें इतना तेज थी कि वो भी झुलस गया.
इसे भी पढ़ें- मां, मासूम और मौत का खेलः महिला ने बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जानिए खौफनाक कदम उठाने की वजह…
वहीं रेखा के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पड़ोसी पहुंच गए. लोगों को आता देखा तो छत के रास्ते से भागने की कोशिश में गिरकर घायल हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से वह अधमरा हो गया. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं रेखा का इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें