मथुरा. फरह कस्बा के परखम में आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक हुई. बैठक में 46 प्रांतों के 393 पदाधिकारियों के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंथन किया. साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान मोहन भागवत ने सामाजिक समरसता सर्वोपरि है का संदेश दिया. सामाजिक समरसता पर ही फोकस करने की बात कही है. आने वाले दशहरे तक इसी एजेंडे पर काम करने कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- तो ऐसे बेटी बचाएंगे मोदी जी… BJP नेता ने वाराणसी में महिला को दी बलात्कार की धमकी, थप्पड़ मारा तो झूठे मुकदमे में फंसाया, पीड़िता का आरोप, कब मिलेगा न्याय?

बता दें कि आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में संघ के एजेंडे को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की बात कहा गया है. इस दौरान सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भी कई अहम मुद्दों पर रोशनी डाली. बैठक में सामाजिक समरसता के साथ ही अन्य मुद्दों पर बात हुई. जैसे शताब्दी वर्ष में हर गांव, हर घर में स्वयंसेवक हों.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबाराज’ में जुल्म और सिर्फ जुल्मः UP में हर रोज नोचा जा रहा बेटियों का जिस्म, तांत्रिक ने 6 साल की बच्ची का किया रेप,’पंगू सिस्टम’ को बैसाखी कब मिलेगी योगी जी?

बैठक में पंच परिवर्तनों पर खास तौर पर जोर दिया गया. जिसमें पर्यावरण, सोशल मीडिया के दुष्परिणाम से युवाओं को रोकना, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुद्दा, ज्ञानवापी एवं हिंदुत्व एकजुटता पर बात हुई. साथ ही राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की मदद से मुस्लिम समाज को जोड़ना, राष्ट्र सेविका समिति की मदद से महिलाओं को आगे लाने और समाज को जातियों में बांटने से रोकना जैसे मुद्दों पर मंथन किया गया.