प्रेम कौशिक, मथुरा. कृष्ण जन्माष्टमी पर्व 30 अगस्त को पूरे देश के साथ मथुरा में भी धूम-धाम से मनाया जाएगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व कान्हा की नगरी मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ब्रज के मंदिरों की सजावट देखते ही बन रही है रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाते मंदिर को देख एक अलग ही अनुभूति का एहसास हो रहा है. वहीं शहर के प्रमुख चौराहों की सजावट भी जिला प्रशासन द्वारा अच्छे से कराई गई है.

वहीं एलईडी स्क्रीन लगाकर ब्रज के प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों का नजारा आने वाले श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है. बता दें कोविड-19 के चलते पिछले दो वर्ष से कान्हा की नगरी में श्रद्धालुओं के लिए जन्माष्टमी पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था, लेकिन इस वर्ष श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिलने से और अपने आराध्य का जन्मोत्सव मनाने की मिली छूट से ब्रज वासियों व आने वाले श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है जिला प्रशासन द्वारा जन्माष्टमी पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और ब्रज में बाहर से श्रद्धालु भी आने लगे हैं. अपने आराध्य के जन्म उत्सव में भाग लेने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा आने की उम्मीद है. देखने वाली बड़ी बात है कि कोरोना कि तीसरी संभावित लहर की उम्मीद जताई जा रही है और ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिलना अपने आप में एक चिंता का विषय है. जिला प्रशासन के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराना एक कड़ी चुनौती होगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जन्माष्टमी मनाएंगे. मुख्यमंत्री का 30 अगस्त को मथुरा आगमन फाइनल हो गया है. सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ढाई से तीन बजे के बीच रामलीला मैदान आएंगे. वह यहां करीब एक घंटे रहेंगे. सीएम यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे और संबोधन देंगे. इसके बाद लगभग चार बजे सीएम श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचेंगे और वहां दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम दर्शन कर वापस चले जाएंगे.