मथुरा. वैसे तो यूपी सरकार चौचक कानून व्यवस्था का दावा करती है, लेकिन ये सिर्फ दावा है. इसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है. कानून व्यवस्था की हकीकत यूपी सरकार की पोल खोलती नजर आ रही है. सरकार के जुमलों की वजह से प्रदेश में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने चांदी व्यापारियों से 77 किलों चांदी लूट ली है, जिसकी कीमत 90 लाख रुपए बताई जा रही है. इतना ही लुटेरे व्यापारियों की कार भी ले गए हैं.
इसे भी पढ़ें- अब यही शिक्षा दोगे? सहायक अध्यापक पर प्रधानाचार्य से मारपीट का आरोप, जानिए क्यों आई ऐसी नौबत…
बता दें कि पूरा मामला आगरा-दिल्ली हाईवे पर फरह क्षेत्र के पास हिंदुस्तान कॉलेज के पास का है. श्री ज्वेलर्स के मालिक मुकेश चंद्र सोनी के दो बेटे कन्हैया और गौरव अपने ड्राइवर के साथ आगरा से मथुरा लौट रहे थे. इसी दौरान नकाबपोश बदमाश बाइक और बोलेरो से पीछा करते हुए पहुंचे और व्यापारियों की कार रुकवाई और उनके पास रखी 77 किलो चांदी को लूट लिया. इतना ही शातिर बदमाश दोनों व्यापारियों को अछनेरा रोड पर छोड़कर उनकी कार लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- ‘थोड़ी चूड़ियां पहन लो, एक घघरा सिलवा लो…’ बिजली कटौती से परेशान यूपी की जनता, अफसर को चूड़ी पहना रही महिलाएं
वहीं घटना की जानकारी पुलिस को तब हुई, जब रात में गश्त टीम वहां से गुजरी. इस दौरान दोनों व्यापारी पुलिस को मिले. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी. शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक