मथुरा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों से सवार ट्रैक्टर-ट्रॉली को ठोकर मार दी. हादसे में 3 कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई है. एक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘बशर्म’ सरकार और ‘निकम्मा’ सिस्टम! मनचलों ने ऑटो से खींचकर महिला को किया अगवा, कार में किया गैंगरेप, नेता जी ऐसे बचेंगी बेटियां ?

बता दें कि घटना थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव नगला सिरिया के समीप जयपुर बरेली बाईपास में उस वक्त घटी, जब रामघाट से डांक कांवड़ लेकर कुछ लोग ट्रेक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान सीमेंट से भरा ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को ठोकर मार दी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना में 3 कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ.

इसे भी पढ़ें- अपने ने बहाया अपने का खूनः बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, इलाज के दौरान टूटी सांसें, जानिए रिश्तों में मौत के खेल की कहानी…

हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान भीम, भूपेंद्र और बबली के रूप में हुई है. हादसे में सोनू गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है. पुलिस घटना की जांच में फरार चालक के तलाश में जुट गई है.