लखनऊ। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और प्रवक्ता मौलाना डॉक्टर यासूब अब्बास ने शनिवार को हजरतगंज स्थित इमामबाड़ा शाहनजफ और उसमें स्थित कदम रसूल का दौरा किया.

सीवर लाइन बिछाने के नाम पर वहां पर काफी खुदाई की गई, जिससे रौज़े और कदम रसूल के पीछे की दीवार पूरी तरीके से गिर गई और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा उठाए गए खंभे पूरी तरह से ढीले हो गए. यह खबर जैसे ही लगी वैसे ही मौलाना यासूब अब्बास ने उस जगह का दौरा किया. मुआयना किया और पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अगर 1 हफ्ते के अंदर इस दीवार को वापस नहीं बनाया तो उस जगह पर सभी मुसलमान बहुत बड़ा प्रदर्शन करेंगे. क्योंकि वहां पर हजरत अली अलैहिस्सलाम का रोजा है और कदम ए रसूल है.

इसे भी पढ़ें – आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी का निधन

उन्होंने कहा कि यह उनके रोजे और कदम रसूल है, जिनको पूरा मुसलमान मानता है. यह कार्य जबरदस्ती और बगैर इजाजत किया जा रहा है, क्योंकि इसमें न तो एएसआई ने परमिशन दी है और ना ही ट्रस्ट की परमिशन है.

इसे भी पढ़ें – Uttar Pradesh: Night Curfew Imposed on 10 Districts; State Officials to Convene with Social Workers and Businessmen