विक्रम मिश्र, लखनऊ. दलितों को लेकर यूपी और बिहार में हमेशा से ही सियासत होती रही है. जबकि सत्ता और सियासत के केंद्र में होने के बावजूद भी दलित हमेशा हाशिये पर रहे हैं. प्रादेशिक दलों से लेकर राष्ट्रीय पार्टियों ने केवल उनके उत्थान की बाते की लेकिन असल में वो आज भी पिछड़े हुए हैं. आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी उनको गरीबी, भुखमरी और पिछड़ेपन से आजादी नहीं मिल पाई है.

ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है. जहां पर दबंगो द्वारा गरीब दलितों के गांव में घुसकर आधा दर्जन से ज्यादा घरों को जलाकर राख कर दिया गया है. इस मसले को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने सोशल एकाउंट X पर इस मसले को लेकर सरकार से कार्रवाई की अपील की है. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख ने इस अति दुःखद और गंभीर मुद्दे को लेकर बिहार सरकार से पीड़ितों को पुनः बसाने और उनकी आर्थिक मदद के लिए भी सरकार से अपील किया है.

इसे भी पढ़ें : Politics News: संगठन को मजबूत करने के लिए बसपा की बैठक, उप चुनाव में जीत का मंत्र देंगी मायावती

उन्होंने लिखा कि- ‘बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर. सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.’