लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ और कानपुर मंडल प्रभारी समसुद्दीन राईन को पार्टी से निकाल दिया है। समसुद्दीन राईन पर गुटबाजी और अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे। जिसके बाद बीएसपी सुप्रीमो ने कड़ा कदम उठाया और उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस कार्रवाई से पार्टी में सियासी हलचल तेज हो गई है।

बसपा ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि समसुद्दीन राईन वर्तमान में बी.एस.पी. लखनऊ मण्डल व कानपुर मण्डल प्रभारी निवासी जिला झाँसी को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व गुटबाजी पैदा करने आदि के कारण इनका बी.एस.पी. से निष्कासन। अवगत कराना है कि बहुजन समाज पार्टी यू.पी. प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समसुद्दीन राईन निवासी जिला झाँसी को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व गुटबाजी पैदा करने आदि के कारण बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

READ MORE: Chhath Puja 2025: अस्सी घाट पर छठ पूजा की तैयारियां तेज, सफाई कर बेदी बनाने लगी महिलाएं

संगठन में अनुशासन बनाए रखने पर जोर

जबकि इनको इस मामले में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी इनकी गतिविधियों व कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है। जिसकी वजह से पार्टी व मूवमेन्ट हित में बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के संज्ञान में लाकर आज इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।