लखनऊ. मशहूर पत्रकार और ब्रॉडकास्टर विनोद दुआ का शनिवार को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी निर्भीक पत्रकारिता को हमेशा याद किया जाएगा.
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ‘देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद दुआ की आज शाम मौत की खबर अति-दुःखद. यह पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है. उनकी निर्भीक पत्रकारिता को हमेशा याद किया जाता रहेगा. कुदरत उनके परिवार व मित्रों सभी को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.’
देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद दुआ की आज शाम मौत की खबर अति-दुःखद। यह पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है। उनकी निर्भीक पत्रकारिता को हमेशा याद किया जाता रहेगा। कुदरत उनके परिवार व मित्रों सभी को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
— Mayawati (@Mayawati) December 4, 2021