लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में सियासी गहमागहमी जारी है. एक दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी मौसम में बसपा सुप्रीमो मायावती की चुप्पी पर हैरानी जताई थी. अब बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस महासचिव पर पलटवार किया है.

मायावती ने कहा है कि उत्तर यूपी में कांग्रेस की सियासी हैसियत इतनी खराब है कि उसके मुख्यमंत्री पद के दावेदार ने कुछ घंटे में ही अपना स्टैंड बदल लिया. बसपा प्रमुख यही पर नहीं रुके. उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करने की अपील की है. साथ ही कहा कि कांग्रेस अब केवल वोट काटने वाली पार्टी है.

मायावती ने रविवार को किए एक ट्वीट में लिखा है कि ‘यूपी विधानसभा आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल है कि सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है. ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें.