लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित महारैली में मायावती ने समर्थकों को संबोधित करते हुए 2027 के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बसपा अब पांचवीं बार यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और इसके लिए वह “कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
गठबंधन से बसपा को नुकसान हुआ
मायावती ने कहा कि आकाश आनंद पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं और समर्थकों से हर हाल में उनका साथ देने की अपील की। मायावती ने दावा किया कि रैली में लोग “पैसे देकर नहीं, अपनी मेहनत की कमाई से आए हैं।” उन्होंने कहा कि बसपा अब बिना किसी गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ेगी, क्योंकि गठबंधन से बसपा को नुकसान हुआ है।
READ MORE: कोई दंगाई नहीं बचेगा! बरेली बवाल में शामिल 17 नए आरोपियों की हुई पहचान, और 2 को पुलिस ने दबोचा
अंबेडकर-कांशीराम के संकल्प को दोहराया
मायावती ने यह भी कहा कि सत्ता में आने पर उन सभी कानूनों को बदला जाएगा जो दलितों-पिछड़ों के खिलाफ हैं, और “सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय” की सरकार बनाई जाएगी। मायावती ने डॉ. अंबेडकर और कांशीराम के सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें