विक्रम मिश्र, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- राहुल गांधी की SC/ST/OBC आरक्षण नीति स्पष्ट नहीं, बल्कि दोगली और छलकपट की है. अपने देश में इनके वोट के लिए ये आरक्षण का समर्थन व इसे 50% से ऊपर बढ़ाने की वकालत और विदेश में जाकर इनके आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं. इनके इस दोहरे मापदंड से लोग सचेत रहें.
इसे भी पढ़ें- Breaking News: महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर हुआ पथराव, कई यात्रियों के घायल होने की खबर
मायावती ने लिखा- यह भी सच है कि केंद्र में इनकी सरकार ने OBC आरक्षण संबंधी मंडल कमीशन रिपोर्ट लागू नहीं की थी. साथ ही बीएसपी के संघर्ष से SC/ST के पदोन्नति में आरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए संसद में लाए गए संविधान संशोधन बिल को भी कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया. जो अभी तक लंबित है. उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर इस मसले पर विधिक राय के साथ कोर्ट में सही से पैरवी भी नहीं की थी. जिससे कि ये मसला फंसकर रह गया.
इसे भी पढ़ें- जाली नोटों का सौदागर निकला सपा नेता: फेक करेंसी कर रहा था तस्करी, लाखों रुपए के साथ 10 आरोपी पकड़ाए
मायावती ने कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जनता से कांग्रेस से सजग रहने की अपील की है. उनका कहना है कि कांग्रेस को सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना नहीं करवाने और सरकार से बाहर होकर अब इस मसले पर जनता के बीच जाकर आवाज उठाना महज कांग्रेस पार्टी का ढोंग है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक