हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी दहेज उत्पीड़न की शिकार हुई हैं। पीड़िता ने नगरपालिका चेयरमैन पुष्पा देवी, उनके पति श्रीपाल, पति विशाल समेत 7 लोगों पर दहेज में फ्लैट और 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। मांग पूरी न होने पर मारपीट की गई। विवाहिता ने पति पर स्टेरॉयड इंजेक्शन लगाने का भी आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर हापुड़ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
दहेज में 50 लाख रुपये की मांग
बताया जा रहा है कि शादी के बाद पीड़िता के ससुराल पक्ष ने दहेज में एक फ्लैट और 50 लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर किया गया।पीड़िता का कहना है उसके पति विशाल बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन लेता है। इंजेक्शन लेने की वजह से पति ने उसके साथ हिंसक व्यवहार किया।
7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने न्यायालय के आदेश पर हापुड़ नगर कोतवाली में नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।चूंकि आरोपी हापुड़ नगरपालिका की अध्यक्ष हैं, इसलिए मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। बसपा नेता मायावती अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
READ MORE : साइबर ठगी केस में CBI का बड़ा एक्शन : जींस कारोबारी के घर मारा छापा, खाते में आए थे ढाई करोड़
हापुड़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और तथ्यों की जांच कर रही है। पीड़िता ने सुरक्षा की गुहार लगाई है, क्योंकि आरोपी प्रभावशाली व्यक्ति हैं। यह मामला एक बार फिर दहेज उत्पीड़न और महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर चर्चा में आ गया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच और कानूनी प्रक्रिया में क्या नतीजे सामने आते हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें