कानपुर. मतदान के दौरान कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाई. उन्होंने ईवीएम पर BJP को वोट देते हुए फोटो खिंचाई और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि कानपुर में महापौर प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फलस्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर कराई जा रही है. बता दें कि महापौर ने निर्वाचन आयोग के नियमों को दरकिनार कर वोट डालते हुए फोटो वायरल कर दी. उन्होंने ईवीएम में भाजपा को वोट देने की फोटो वायरल की. फोटो वायरल होते ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : तीसरे चरण का मतदान जारी, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी ने मतदाताओं से की ये अपील

बता दें कि महापौर सिविल लाइंस स्थित हडसन पोलिंग सेंटर में वोट डालने गई थीं. निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के मुताबिक बूथ के अंदर कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकता है. आम लोगों को भी बूथ पर मोबाइल ले जाने से रोका जा रहा है. बावजूद इसके महापौर बूथ के अंदर मोबाइल लेकर गईं और ईवीएम में वोट डालते हुए फोटो खिचवाई.