मेरठ. बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड (Meerut Saurabh Murder) मामले में पुलिस ने 54 दिन की जांच के बाद कोर्ट में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी. पिंक फाइल में पेश की गई इस चार्जशीट में 30 गवाहों के बयान और हत्या से जुड़े कई अहम सबूत शामिल हैं.

बता दें कि यह पूरा मामला मेरठ के इंदिरा नगर का है. जहां सौरभ राजपूत नाम के मर्चेंट नेवी की निर्मम हत्या कर दी थी. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ और मुस्कान ने साल 2017 में लव मैरिज की थी.

इस शादी से उसकी बेटी भी है, जिसका जन्म साल 2019 में हुआ. शादी के बाद मुस्कान के खातिर सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी भी छोड़ दी थी. लव मैरिज और नौकरी छोड़ने की वजह से सौरभ का अपने परिजनों से विवाद होना लगा. बात इतनी बिगड़ी कि सौरभ पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा.

इसे भी पढ़ें- कमरे में ‘कातिलों’ की मुलाकातः सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल की कोर्ट में पेशी, दोनों की मिली नजरें, और फिर…

पहले सूटकेस में लाश भरकर फेंकने की थी प्लानिंग

चार्जशीट के अनुसार, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी. पहले लाश को सूटकेस में भरकर फेंकने की योजना बनाई गई थी, लेकिन जब लाश उसमें नहीं समा सकी तो ड्रम में डालकर उस पर सीमेंट भर दिया गया. चार्जशीट में मुस्कान और साहिल के बयान के साथ-साथ दोनों पक्षों के परिजनों को भी गवाह बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- सूटकेस छोटा पड़ा इसलिए ड्रम में डाला : सौरभ राजपूत हत्याकांड में फॉरेंसिक टीम ने किए होश उड़ा देने वाले खुलासे, 10 से 12 बार रेता था गला

इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी ने 4 कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी ने यह चार्जशीट कोर्ट 4 में दाखिल की है. अधिकारियों ने दावा किया कि सौरभ हत्याकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच-पड़ताल की गई और कोर्ट में एक मजबूत चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट इस बात को ध्यान में रखकर बनाई गई है कि दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.

इसे भी पढ़ें- सौरभ का हत्यारे का ये कैसा रूप… जेल में फफक-फफकर रोया कातिल साहिल, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ…