मेरठ. दिल्ली-दून हाइवे को जोड़ने वाले गंगानगर रजबहा मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. 110 रुपए बचाने के चक्कर में बरातियों से भरी बस रजवाहे में पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें- ‘जो लोग घर तोड़ना जानते हैं’… बुलडोजर कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव का करारा प्रहार, सरकार को लेकर कह दी ये बात…
बता दें कि पूरा मामला दौराला थानाक्षेत्र का है. जहां रुड़की के दौलतपुर गांव निवासी अरूणगिरी अपने बेटे लोकेश गिरी की बारात लेकर बागपत के दत्तनगर गया था. सुबह बारात लेकर एक बस वापस लौट रही थी. इस दौरान सिवाया टोल प्लाजा पर लगने वाले शुल्क 110 रुपये बचाने के चक्कर में बस चालक ने बस को सिवाया गांव से गंगानगर रजवाहा पटरी से निकाल दिया.
इसे भी पढ़ें- शौहर, बेगम और बेइंतहा सितमः पहले पिटाई, फिर फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, जानिए प्रताड़ना की हैरान कर देने वाली वारदात…
वहीं हाइवे के नजदीक पहुंचने पर कोहरे के चलते चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस रजवाहे में ही पलट गई. घटना के वक्त बस में 38 बाराती सवार थे. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बस का कांच तोड़कर सभी को बाहर निकाला. उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. गनीमत ये रही कि रजबहा सफाई के चलते सूखा था. रजवाहे में गंगा का पानी चालू होता तो कई लोगों की जान पर बन आती. हालांकि, घटना में बारातियों को मामूली चोटें आई. जिन्हें दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक