मेरठ. जिले के दुल्हेड़ा चौकी के पास लगे स्टेज से सीएम योगी ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया. सीएम योगी ने कहा, कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. कुछ उपद्रवी कांवड़ियों के वेश में छिपे हैं, उन्हें बेनकाब करें.

इसे भी पढ़ें- देख लो और अच्छे से समझ लो! कांवड़ यात्रा में भूलकर भी न ले जाएं बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक और त्रिशूल जैसे सामान, नहीं तो…

सीएम योगी ने ये भी कहा, कांवड़ को बदनाम करने वाले उपद्रवियों के सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं. यात्रा के बाद उनके पोस्टर चस्पा करने वाले हैं. ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. शिवभक्त खुद कानून हाथ में लेने की बजाए पुलिस प्रशासन को सूचना दें. कांवड़ियों के वेश में उपद्रवी आपके बीच में छिपे हैं, इन्हें बेनकाब करें. उपद्रवी को पनपने न दें.

इसे भी पढ़ें- भौकाल के चक्कर में फिर ‘भीतर’ जाओगे! रील के चक्कर में 3 युवक पहुंचे थे जेल, छूटने के बाद थाने के अंदर का VIDEO किया वायरल, अब…

बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कांवड़ यात्रियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने की मांग की थी. वहीं उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को बढ़ावा दे रही है. कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली तोड़फोड़ की घटनाओं का जिक्र करते हुए उदित राज ने पूछा था कि क्या यह स्वीकार्य है?