मेरठ. एक युवक ने प्रेमिका को फोन करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. युवक की लाश एक आम के बगीचे में फंदे से लटकी मिली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश कां पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और…’, अखिलेश यादव का तीखा हमला, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्या कह दिया?

बता दें कि पूरा मामला दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव का है. जानी थाना क्षेत्र के किठौली गांव में रहने वाले सुमित सैनी ने फांसी लगाकर जान दे दी. फांसी लगाने से पहले उसने अपनी प्रेमिका को फोन कर बात कर आत्महत्या करने की बात कही थी. युवक के मौत की जानकारी तब हुई जब खेत जा रहे मजदूरों की नजर लाश पर पड़ी. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो उसके जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें- मोबाइल के लिए मौतः आईफोन नहीं मिला तो 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग

परिजनों का कहना है कि सुमित की प्रेमिका उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. सुमित ने शादी से इंकार कर दिया था. जिसके बाद उसकी प्रेमिका ने थाने में उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था, जिसके लिए वह जेल जा चुका था. सुमित जमानत पर बाहर आया था. इस बीच युवती ने दोबारा उसके खिलाफ 2 केस दर्ज करा दिए, जिसकी वजह से वह मानसिक प्रताड़ना झेल रहा था. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस को सुमित के फोन से ऑडियो मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.