मेरठ. सीनियर IAS के भाई की कोर्ट में पिटाई का मामला सामने आया है. मामला सिविला लाइन का है. जहां दबंग नायब नाजिर गौरव पाठक कलेक्ट्रेट संघ के नेता ईशांत कुमार ने पिटाई की है. जानकारी के मुताबिक ACM से शिकायत करने पर दबंगों ने पीड़ित अनिल कुमार की पिटाई कर दी. जिसे लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

दरअसल, अनिल कुमार हवाई पट्टी परतापुर में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. अनिल कुमार के फुफेरे भाई यूपी में सीनियर IAS हैं. हवाई पट्टी के बजाय अनिल कुमार कलेक्ट्रेट में सम्बद्ध हैं. वे दोनों जगह का काम देखते हैं. अनिल कुमार का आरोप है कि उन्होंने महीनों से रूके हुए वेतन देने की मांग की थी. नगर मजिस्ट्रेट को अपनी पीड़ा बताने पर दबंगों ने अनिल को पीट दिया. कहने लगे कि ‘हमारी शिकायत करता है, हम तुझे आज शिकायत करना सिखाते हैं.’ बता दें कि पीटने वाले तीन लोगों में शामिल ईशांत कुमार एसीएम सिविल लाइन का पेशकार है.

इसे भी पढ़ें : दीक्षा लेने के बहाने मठ में घुसा कश्मीरी युवक, सच्चाई पता चलने पर हुआ फरार, आतंकी साजिश की आशंका, एसपी बोले- प्रकरण गंभीर

अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट में दबंगों की गुंडागर्दी की शिकायत डीएम से की है. लेकिन अब तक दलित अनिल के साथ इंसाफ नहीं हुआ है. जिम्मेदारों की ओर से दबंग गौरव पाठक, ईशांत कुमार और चतुर्थ श्रेणी चपरासी उदय भान के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है.