
मेरठ. एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां अधिकारियों ने एक PAC जवान से काम में लापरवाही को लेकर जबाव मांगा गया. जिसका स्पीकरण देते हुए जवान ने चौंकाने वाला बयान दिया. जिसे सुनकर अधिकारी भी सन्न रह गए. जवान ने कहा, मेरी बीवी मेरे सपने में आती है और छाती पर बैठ जाती है. फिर वो मेरा खून पीती है. जवाब के कागज की फोटो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- पहले अतुल सुभाष, फिर मानव और अब… पत्नी से तंग आकर गौरव ने लगाया मौत को गले, जानिए एक और ‘बेरहम बीवी’ के प्रताड़ना की दास्तां…
बता दें कि 44वीं वाहिनी PAC पर काम में लापरवाही और आनुशासनहीनता बरत रहा था. न तो वह ठंग से वर्दी पहन रहा था और न ही काम पर ध्यान दे रहा था. जिसके बाद सेनानायक ने उससे इसके पीछे का जवाब मांगा. जवान ने जब जवाब दिया तो सेनानायक और सभी उसके लिखित जवाब को देखकर हैरान रह गए. जवाब में उसने बताया कि उसका उसकी पत्नी से झगड़ा चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- 1 क्लिक ने कंगाल कर दिया… युवक को Google पर नंबर सर्च करना पड़ा भारी, एक गलती से खाते से साफ हो गए पैसे
झगड़े की वजह से वह काफी डिप्रेशन में है. यहां तक उसने ये भी लिखा कि मेरी बीवी मेरे सपने में आती है और छाती पर बैठ जाती है. फिर वो मेरा खून पीती है. जिसकी वजह से वह सो भी नहीं पा रहा है. इन चीजों से काफी परेशान चल रहा हूं. जिसकी वजह से काम पर समय से नहीं जा पाता. साथ ही यह भी लिखा कि भगवान की शरण में जाना चाहता हूं. अब जवान का ये जवाब चर्चा का विषय बना हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें