मेरठ. पुलिस ने अवैध कारतूस सप्लाई करने वाला गैंग का भंड़ाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के कब्जे से 200 से अधिक कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही आरोपियों के पास फोन बरामद किया गया है, जिसमें कारतूस की फोटो मिली और पुलिस ने फोन जब्त कर मोबाइल से डिलीट किए गए कई अहम सबूत को भी रिकवर किया है. इस गैंग के कनेक्शन दिल्ली के एक बहुत बड़े गैंग से होने की आशंका है. पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- एक पल में निगल गई मौतः टोंस नदी में बहा युवक, जानिए कैसे काल के गाल में समाई जिंदगी

बता दें कि अवैध कारतूस सप्लाई करने वाले गैंग पर स्वाट टीम और लालकुर्ती थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंग के 3 सदस्यों को दबोचा है. ये गिरोह काफी दिनों से अवैध कारतूसों को खरीदने और बेचने का काम करता था. इस काम के लिए एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा था. गैंग के सदस्य अपने सहयोगियों को कारतूस सप्लाई करते थे. उसके बाद वहां से कोई और उसे आगे सप्लाई कर देता था.

इसे भी पढ़ें- यार निकले गद्दारः पति ने 2 दोस्तों को दी पत्नी से लड़ाई की जानकारी, फिर दोनों ने होटल ले जाकर कर दिया रेप, जानिए हैवानियत का हैरान करने वाला मामला

मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शारिब, दो अन्य आरोपी उवैद खान और हैदर खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है. तीनों के पास कारतूस बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.