मेरठ. हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां एक एमबीए छात्र को गुजरात के अहमदाबाद में कार सवार ने सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. हत्या की वजह कार और बाइक के बीच हुई टक्कर को बताया जा रहा है. आरोपी ने 200 मीटर पीछाकर वारदात को अंजाम दिया था. अब इस मामले में गुजरात पुलिस ने क्राइम ब्रांच का सिपाही वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- 110 रुपए के लिए जोखिम में 38 जिंदगीः पैसे बचाने के लिए ड्राइवर ने की लापरवाही, पलट गई बरातियों से भरी बस, फिर…
बता दें कि पल्लवपुरम की तिरुपति गार्डन कॉलोनी निवासी प्रियांशु जैन ने अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन कॉलेज में 2 साल पहले एमबीए में प्रवेश लिया था. जिसकी पढ़ाई पूरी हो चुकी थी और उसका बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी के लिए इंटरव्यू होना था. जिसके लिए वह अपने दोस्त के साथ कोट सिलवाने के लिए निकला था. इसी दौरान प्रियांशु की बाइक से कार को टक्कर लग गई.
इसे भी पढ़ें- थप्पड़बाज टीचर का जुल्म तो देखिए… 4 साल के मासूम पर शिक्षिका ने जमकर बरसाए थप्पड़, CCTV फुटेज का नजारा देख सब रह गए सन्न
उसके बाद कार चालक के बीच काफी बहस हुई. इस दौरान प्रियांशु ने कार सही से चलाने की सलाह दी और आगे बढ़ गया. लेकिन कार चालक उसका पीछा करने लगा और 200 मीटर तक पीछा करने के बाद प्रियांशु की बाइक को रुकवा लिया और फिर चाकू से उसपर और उसके दोस्त पर हमला कर दिया. घटना के बाद प्रियांशु के दोस्त ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी. घटना की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी और मामले में क्राइम ब्रांच के सिपाही को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में सिपाही वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उस दिन वह छुट्टी पर था. गाडी तेज़ चलाने पर उसकी प्रियांशु से कहासुनी हुई थी. जिसके बाद उसे गुस्सा आया और उसने लड़के को मार दिया था. इसके बाद वह छुट्टी लेकर पंजाब भाग गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक