
मेरठ. सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में हर रोज कुछ नई-नई जानकारी और वीडियो सामने आ रहे हैं. कातिल मुस्कान रस्तोगी (Muskan Rastogi) का एक और वीडियो सामने आय़ा है. जिसमें वह एक गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रही है. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता.
इसे भी पढ़ें- वो प्यार का जाल फेंकेगा, तुम फंसना मत! 1, 2 नहीं 9 महिलाओं से युवक ने रचाई शादी, फिर पत्नियों के साथ जो करता था जानकर रह जाएंगे दंग…
इससे पहले भी मुस्कान और उसके लवर का वीडियो सामने आया था. वीडियो में मुस्कान रस्तोगी (Muskan Rastogi) और साहिल शुक्ला (Sahil Shukla) शिमला के एक होटल में नजर आए. मुस्कान साहिल शुक्ला के बर्थडे का केक (Cake) कटा रही थी. वीडियो में मुस्कान रस्तोगी ने केक मंगाया, उसे काटा और फिर साहिल को किस (Kiss) करती दिखी थी. मेरठ में पति सौरभ का कत्ल करके अय्याशी करने शिमला गई मुस्कान रस्तोगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के लिए वहां केक मंगवाया था. मुस्कान ने ये केक अपने कैब ड्राइवर से मंगवाया था. पूछताछ के दौरान कैब ड्राइवर ने पुलिस को ये जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें- ‘कातिल’ बहू की खूनी दास्तां! ससुर और महिला के बीच हुआ कुछ ऐसा कि सुला दी मौत की नींद, जानिए कत्ल की पूरी कहानी…
गुरुवार को भी मुस्कान का सौरभ के साथ डांस करते हुए वीडियो सामने आया था. ये वीडियो उनकी बेटी के बर्थडे का बताया जा रहा है. जिसमें मुस्कान रस्तोगी (Muskan Rastogi) सौरभ के साथ जमकर नाच रही थी. वो रेस्टोरेंट में पति और बेटी के साथ डांस करती दिख रही थी. इस वीडियो में पति-पत्नी के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिख रही थी. लेकिन साथ में नाच रहा सौरभ कहां जानता था कि वो अपनी पत्नी नहीं, बल्कि हत्यारी के संग नाच रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें