मेरठ. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोकर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. वहीं कार सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- प्रत्येक जिले में अन्य राज्यों के…SIR को लेकर अखिलेश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त और भारत निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, रख दी बड़ी मांग
बता दें कि घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस वक्त घटी, जब एक परिवार कार में सवार होकर धार्मिक यात्रा पर वाराणसी जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में पिता-पुत्र और परिवार के ही एक सदस्य की मौत हो गई. घटना में कार सवार कई लोग गंभीर घायल हो गए. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘यह सिर्फ उनका अपमान नहीं है, बल्कि…’, मनरेगा का नाम बदलने पर भड़के अवधेश प्रसाद, कहा- महात्मा गांधी का नाम हटाना भाजपा की छोटी सोच
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेजा है. मरने वालों की पहचान विशेष, अक्ष (10) और पत्नी के ममेरे भाई नवनीत के रूप में हुई है. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



