मेरठ। Meerut Saurabh Murder प्यार में आदमी सारी हदें पार कर देता हैं, यहां तक कि प्यार के लिए लोग सात समंदर भी पार कर जाते हैं। मां-बाप को भी छोड़ देते हैं।”ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है”, ये लाइन जिगर मुरादाबादी की हैं, जो कई मौके पर एकदम फिट बैठती है। यदि प्यार मुकम्मल हो गया तो मौत भी आसां लगने लगती है, लेकिन जब यही प्यार बेवफा बन जाए तो ये जिंदगी दुश्वार हो जाती है। लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि यही प्यार कातिल बन जाता है और फिर प्रेमी-प्रेमिका की जान ले लेता है। कुछ ऐसा दर्दनाक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जिसे आपने अबतक फिल्मों में भी नहीं देखा और सुना होगा। दरअसल, यूपी के मेरठ की ये कहानी जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर एक प्रेमिका जो प्रेमी से पति बने जीवन साथी की इस तरह से जान ले सकती है?

सौरभ ने मुस्कान से किया था प्रेम विवाह

यह पूरा मामला मेरठ के इंदिरा नगर का है। जहां, सौरभ राजपूत नाम के मर्चेंट नेवी की निर्मम हत्या ( Meerut Saurabh Murder )कर दी। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ और मुस्कान ने साल 2017 में लव मैरिज की थी। इस शादी से उसकी बेटी भी है, जिसका जन्म साल 2019 में हुआ। शादी के बाद मुस्कान के खातिर सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी भी छोड़ दी थी। लव मैरिज और नौकरी छोड़ने की वजह से सौरभ का अपने परिजनों से विवाद होना लगा। बात इतनी बिगड़ी कि सौरभ पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा।

READ MORE : ‘सात दारोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर यहां पहुंचा हूं…’ मंत्री Sanjay Nishad का विवादित बयान, सुनिए…

घर से अनबन और पत्नी से सौरभ को मिली बेवफाई

पुलिस ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद मुस्कान का सौरभ ( Meerut Saurabh Murder ) के दोस्त साहिल के साथ चक्कर चलने लगा। जिसकी जानकारी सौरभ को लगी और दोनों के बीच इतना विवाद हुआ कि बात तलाक तक पहुंच गई। इस दौरान सौरभ ने समझदारी दिखाई और बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समझौता कर लिया। घर से अनबन और पत्नी से बेवफाई मिलने के बाद सौरभ साल 2023 में दोबारा जॉब करने के लिए लंदन चला गया। बीते 24 फरवरी को वह बेटी का छठवां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए घर आया।

READ MORE : कांग्रेस सांसद राकेश राठौर जेल से रिहा, दुष्कर्म के आरोप में गए थे जेल, 48 दिन बाद आए बाहर

बेटी का जन्मदिन मनाया फिर पति को जान से मारा

सौरभ ने पत्नी के साथ धूमधाम से बेटी का जन्मदिन मनाया। इसी दौरान मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ के हत्या की साजिश रची। प्लानिंग के तहत चार मार्च को दोनों ने खौफनाक तरीके से सौरभ की हत्या कर दी। किसी को कुछ पता ना चल सके इसके लिए उन्होंने शव के 15 टुकड़े कर दिया और ड्रम में रखकर उपर से चिनाई कर दी लेकिन पुलिस के सामने उसकी होशियारी नहीं चली। पुलिस ने जब सख्ती बरती तो प्यार, बेवफाई और हत्या का काला चिट्ठा खुल गया।

देखें वीडियो :-