लखनऊ. भाजपा से मधुर संबंध रखने की कोशिश कर रही बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. स्मारक घोटाले मामले में विजिलेंस ने मिर्जापुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. मिर्जापुर के रमेश यादव और किशोरी लाल पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पत्थरों के स्मारक में हुए घोटाले में BJP सरकार कठोर कार्रवाई करते दिखाई दे रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2007 से 2012 तक बसपा सरकार के दौरान लखनऊ और नोएडा में स्मारकों का निर्माण किया गया था. स्मारकों में राजस्थान के अलावा मिर्जापुर के अहरौरा के गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था. अखिलेश सरकार के दौरान 2013 में लोकायुक्त ने जांच रिपोर्ट में करोड़ों में घोटाला होने की बात कही थी.  2013-14 में जांच शुरू हुई.

इसे भी पढ़ें – सियासत : 37 सालों में पहली बार बसपा की हालत नाजुक, बड़े चेहरों से पार्टी अब तकरीबन खाली

आरोप था कि मिर्जापुर के अहरौरा के गुलाबी पत्थरों का उपयोग लखनऊ में बने स्मारकों में किया गया पर उसकी सप्लाई राजस्थान से दिखाई गई. तभी से घोटाले की जांच चल रही है. घोटाले की जांच कर रही विजिलेंस लखनऊ की टीम दो दिन पूर्व जिले में आई. पुलिस अधीक्षक को जानकारी देने के बाद विजिलेंस टीम ने अहरौरा से रमेश यादव और किशोरी लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Read more – Dip in New Cases Recorded; 32.36 crore Vaccine Administered So Far