बाराबंकी. सरयू नदी (घाघरा) के तटवर्ती गांव को बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए कराए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय विधायक और सांसद के साथ किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के ग्राम हाता तेलवारी गोबरहा सनावा आदि गांव में कराए जा रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को बाढ़ आने से पूर्व सारे कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की हमारी पहली सरकार है. जो बाढ़ आने से पूर्व पिछले वित्तीय वर्ष में ही करीब 53 करोड़ रुपए के कार्य को जिले भर में मंजूरी दिया है. जो बाढ़ आने से पूर्व पूरे होंगे. अभी तक सरकारें बाढ़ के दौरान सुरक्षात्मक कार्य कराती थी, जिससे सरकारी धन बाढ़ के पानी में बह जाता था. लेकिन हमारी सरकार ने बाढ़ आने से पूर्व ही सारे कार्य कराने का निर्णय लिया है. जो चल रहा है और बाढ़ आने से पूर्व पूरा होगा. जो भी ठेकेदार या अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरतेगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें सरयू नदी (घाघरा) के तट पर बसे गांव गोबरहा तिलवारी सनावा हाता आदि बीते वर्ष की बाढ़ में काफी क्षतिग्रस्त हुए थे. इन गांवों की सैकड़ों बीघा कृषि योग्य भूमि एवं कुछ मकान कट कर नदी में समा गए थे. इसके बाद शासन ने इन गांवों को बचाने के लिए करोड़ों रुपए की बाढ़ सुरक्षात्मक योजनाएं बनाई है. बीते दो-तीन वर्ष पूर्व घाघरा की भीषण बाढ़ में करीब आधा सैकड़ा लोगों के घर कट कर नदी में समाहित हो गए थे. तब से यह घर विहीन लोग बंदे पर झोपड़ियां डालकर रह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से मौसम में बदलाव, जानिए कहां पड़ेगा ज्यादा प्रभाव
मंगलवार को क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री को इन आवास विहीन ग्रामीणों ने एक मांग पत्र सौंप कर आवास बनाने के लिए भूमि एवं आवास दिलाए जाने की मांग की है. इन लोगों की समस्या को दूर करने के लिए मंत्री ने अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता को निर्देशित किया है. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री के साथ रामनगर विधायक शरद कुमार अवस्थी, सांसद उपेंद्र रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे, बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता शशिकांत सिंह, उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक