कानपुर. उत्तर प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान ताउते ने दस्तक दे दी है. कानपुर सहित आसपास के 14 जिलों में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ेगा. ताउते की वजह से मंगलवार को सुबह से ही कानपुर सहित आसपास के जिले उन्नाव, इटावा, कानपुर देहात, हरदोई, फतेहपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, फर्रूखाबाद, बांदा, जालौन में घने बादल छाए हुए हैं. तेज हवाएं चल रही हैं.

मंगलवार सुबह कानपुर में बारिश हुई. इसके साथ ही मौसम सुहाना हो गया. बता दें कि देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों में चक्रवाती तूफान ताउते का खतरा मंडरा रहा है. अब ये तूफान गुजरात की ओर से बढ़ रहा है. मंगलवार से तीन दिन तक आंधी-पानी के संकेत मिल रहे हैं. सीएसए के मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट जारी कर दिया है, कि कटी फसल को इकट्ठा कर लें.

इसे भी पढ़ें – मौसम विभाग का अलर्ट : 18-19 मई को प्रदेश के इन जगहों में दिखेगा ताऊ-ते का असर

मौसम विभाग ने लोगों को तेज बारिश में पेड़ों के नीचे खड़े होने से मना किया है. विभाग के अनुसार मंगलवार, बुुधवार और गुरुवार को 15-20 मिमी तक बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान ताउते के असर से विभिन्न राज्यों में तेज बारिश होगी. हवाओं की रफ्तार अलग-अलग क्षेत्रों में 30 से 35 किमी के बीच है.

Read more – Corona Update: India Records Highest COVID Linked Mortalities In a Single Day with a Significant Drop in New Infections