Crime News. यूपी के भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर में ऐसा काम होता था, जिसे जानकर सभी हैरान हो जाएंगे. सपा विधायक और उनकी पत्नी पर केस दर्ज हो गया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की से जबरन घर का काम करवाया जाता था. काम नहीं करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था. एक किशोरी ने पिछले दिनों यहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं एक और नाबालिग लड़की ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

भदोही जिले के श्रम विभाग अधिकारी जेपी सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले 17 साल की लड़की को डरा-धमका कर बिना वेतन के काम कराने पर श्रम विभाग ने दोनों के खिलाफ नोटिस भेजा था. सपा एमएलए जाहिद बेग के आवास से मुक्त कराई गई किशोरी सर्रोई के कैथीपुर की रहने वाली है. पूछताछ के दौरान उसने टीम को बताया है कि उसे प्रताड़ित करने के साथ साथ डांट-फटकार व मारा-पीटा भी जाता था.

इसे भी पढ़ें – UP News : सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज, आवास पर किशोरी की मिली थी लाश

किशोरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि भदोही शहर के मर्यादपट्टी मामदेवपुर कांशीराम आवासीय कॉलोनी निवासी एक नौकरानी ने तंग आकर विधायक के आवास पर सुसाइड की थी. उसकी लाश विधायक आवास के ऊपरी मंजिल पर छत के कुंडे के सहारे लटकी मिली थी. श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार भदोही विधायक जाहिद बेग के आवास से मुक्त कराई नाबालिग नौकरानी ने बताया है कि उसे मारापीटा भी जाता था.

इसे भी पढ़ें – Crime News : आगरा में महिला अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या, पति गंभीर

बताया जा रहा है कि काम के बदले में उसे कोई पैसा भी नहीं दिया जाता. वहीं आरोप है कि प्रताड़ना से परेशान होकर कांशीराम अवासीय की रहने वाली नौकरानी भागने के फिराक में थी. मौत से 2 दिन पहले यह बात बरामद लड़की से वह नौकरानी ने कही थी. पूछताछ में बरामद नाबालिग लड़की ने कई बड़े राज खोले हैं.

इसे भी पढ़ें – ‘मुसीबत में मुर्दे’: देख लीजिए UP के विकास के दावों की सुनहरी तस्वीर… श्मशान तालाब में तब्दील,’मुर्दा सिस्टम’ को संजीवनी की जरूरत

पूछताछ में पता चला है कि सपा विधायक जाहिद के यहां लड़की और मृतिका को एक हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाता था. बिना वेतन एक अन्य नाबालिग लड़की से घरेलू काम कराने के मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह की शिकायत पर भदोही कोतवाली पुलिस ने विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर धारा 143 (4), 143 (5), किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा उन्यासी व बंधित श्रम पध्दति उन्मूलन अधिनियम, 1976 की धारा 4 व 16 के तहत केस दर्ज किया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक