सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज-कलवारी मार्ग पर गोपलपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां 2 बाइक सवार बोरबेल ट्रक के नीचे आ गए. हादसे में जीजा समेत 2 युवक की मौत हो गई. जबकि, साला गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को मड़िहान में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें- ओ भाई! गोलगप्पे के लिए ‘युद्ध’ हो गया…पानी बताशे के लिए भिड़ गए 2 बाराती, जमकर चले लात-घूसे, देखें VIDEO

बता दें कि जीजा महेश 25 के साथ उसका साला सूरज और गौरव गुजरात में तीनों साथ रहकर प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते हैं. एक माह पहले तीनों घर आए थे. होली बाद जाने की तैयारी में थे. बुधवार को कुछ मजदूरों को साथ ले जाने के लिए ककरद गांव गए थे. वहां से संपर्क करने के बाद तीनों घर आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर की ट्रॉली में टकराकर सड़क पर गिर पड़े. तभी लालगंज से कलवारी की ओर जा रहे बोरबेल ट्रक ने तीनों को घसीटते हुए कुछ दूर ले गई.

इसे भी पढ़ें- गुरू शादी हो तो ऐसी हो… दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, देखने के लिए गांव वालों का उमड़ा सैलाब, देखें अनोखी शादी का VIDEO

हादसे में महेश की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि साला सूरज और गौरव गंभीर रूप से घायल हुए. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान भेजवाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले रोहित ने रास्ते में दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह
का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.