सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. जिले के सीटी विकासखंड क्षेत्र के धौरुपुर, भरुहना इत्यादि गांवों में आवास विकास गृह स्थान परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. किसानों, ग्रामीणों की हुई पंचायत में एक स्वर में सभी ने विरोध करते हुए कहा है कि यदि जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

ग्राम धौरूपुर, भरूहना और राजपुर के किसानों की जमीन को आवास विकास प्राधिकरण द्वारा ‘आवास विकास गृह स्थान परियोजना’ के लिए अधिग्रहण के लिए 2004 से ही बार-बार नोटिस दिया जा रहा है. जिसका किसान पुरजोर विरोध करते हुए जमीन देने से इंकार कर रहे हैं. बावजूद इसके किसानों को परेशान किया जाता रहा है. आज सोमवार को धौरूपुर प्राथमिक विद्यालय के पास किसानों की पंचायत हुई. पंचायत की अध्यक्षता ग्राम पंचायत अध्यक्ष पप्पू सिंह और संचालन बाबूलाल चौहान ने करते हुए किसानों को डटकर खड़े होने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ-प्रयागराज हाइवे में बड़ा हादसा, अचानक धंस गई सड़क, 15 फीट का हुआ गड्ढा, टली अनहोनी

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि किसानों की जमीन लेकर पूंजीपतियों को बसाने की साजिश चल रही है. जिसका किसान विरोध कर हैं. भारतीय किसान यूनियन किसानों के साथ हैं. वहीं, यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने किसानों से अपील की है कि कहीं भी किसी भी पेपर पर आप लोग दस्तखत नहीं करेंगे. यह जमीन किसानों के जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन है. जहां फूलों की खेती, सब्जियों और बागवानी लगाकर किसान भरण-पोषण करते हुए आए हैं.

इसे भी पढ़ें- नहीं देना होगा Toll Tax : इन गाड़ियों पर नहीं लगेगा टैक्स, ये गाड़ियां होंगी छूट के दायरे से बाहर

यूनियन के मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि लड़ाई सभी लोग संगठित होकर लड़े. महिलाओं की भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस आंदोलन में मातृशक्ति को बढ़ चढ़कर भागीदारी निभानी पड़ेगी‌. जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ने किसानों से अपील है कि कि यहां के किसानों की की लड़ाई भारतीय किसान यूनियन लड़ेगी और किसी भी कीमत पर जमीन जाने नहीं देगी. जान दे देंगे पर जमीन नहीं देंगे.