![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर 2 वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं. जिसमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर में भर्ती कराया. जहां से गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पत्नी, पति और वो एक डिमांडः महिला को बार-बार इस चीज के लिए किया जा रहा था तंग, बात नहीं बनी तो ससुरवालों ने लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन
बता दें कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव के सामने महाकुंभ से तेलंगाना के लिए वापस लौट रही ब्रेजा कार और झारखंड से विंध्याचल देवी धाम के दर्शन करने के बाद महाकुंभ के लिए जा रही बोलेरो के बीच सीधी टक्कर हुई. हादसे में 14 तीर्थयात्री घायल हो गए. जिसमें 7 को गम्भीर चोटें आई हैं. हादसे में गणेश राना (42), उषा उर्फ खुशबू (35), रेखा (42), पुदीना देवी (50), बालादास (22), पुनम (18), ज्योती (42), भार्गव (23), टूना (30), बबलू (35) तथा ब्रेजाकार सवार तेलंगाना के वासवी (45), विंकटेश रेड्डी (45) अभिका देवी (40) घायल हुए.
इसे भी पढ़ें- फ्री का है, जितना चाहो लूट लो… मुर्गों से भरी गाड़ी पलटते ही ग्रामीणों ने मचा दी लूट, देखें VIDEO
एयरबैग न होता तो…
ब्रेजा कर में सवार कुछ घायलों की मानें तो कार का एयरबैग फटने से उसमें बैठे लोग कम घायल हुए, वरना घायलों की संख्या और बढ़ जाती. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे गैपुरा चौकी पुलिस के जवानों ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया और गम्भीर रूप से घायल बोलोरो सवार गणेश राना, रेखा देवी, ज्योती, भार्गव, टूनादेवी तथा ब्रेजा कार सवार विंकटेश रेड्डी को मंडलीय अस्पताल रेफर किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें