मिर्जापुर. जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां लव के लिए 2 दोस्त ने तीसरे दोस्त को मौत की नींद सुला दी. मेला दिखाने के बहाने युवक को बुलाया. फिर पत्थर से सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने कातिल दोनों दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि यह घटना चुनार थाना क्षेत्र की है. 8 अप्रैल को शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास राहुल सिंह का शव मिला था. इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना था कि आशीष कुमार सिंह और महेंद्र कुमार सिंह उसे मेला दिखाने के बहाने ले गए थे.
इसे भी पढ़ें- ऐसा ससुराल किसी लड़की को नसीब न हो… बच्चों संग ट्रेन के सामने कूदी मां, मौत का मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह, जानें क्या है पूरा मामला
इसके बाद पुलिस ने उन्हें शिवशंकरी धाम अंडरपास परसोधा पुल के पास धर दबोचा. पूछताछ करने पर हत्यारों ने बताया कि आशीष कुमार सिंह, राहुल सिंह के मोहल्ले की एक लड़की से प्यार करता था. राहुल इसका विरोध करता था. इसी बात से नाराज होकर आशीष ने महेंद्र के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
इसे भी पढ़ें- घोर कलयुग है भाई… गौसेवा के लिए अपने हिस्से की जमीन दान करना चाहता था बेटा, लेकिन पिता, सौतेली मां, भाई और बहन ने मिलकर कर दी हत्या
आरोपियों की मानें तो पहले राहुल को दोनों मेला दिखाने के बहाने शिवशंकरी धाम ले गए. जहां उसे शराब पिलाई. फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव को मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें