मिर्जापुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार हैंडपंप में टक्कर मारते हुए घर में जा घुसी. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया. हादसे से गुस्साए लोगों ने चालक की गिरफ्तारी को लेकर चक्काजाम कर दिया. पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- अरे मंत्री जी तार तो है, बिजली कहां है! जनता कह रही नहीं आ रही लाइट, एके शर्मा खूब काम होने की लगा रहे रट, अंधेरे में ‘विकास’ कब तक दौड़ेगा नेता जी?

बता दें कि घटना जमुई-चुनार मार्ग पर जमुई ओवरब्रिज के पास घटी है. जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हैंडपंप से जा टकराई और उसके बाद अरुण विश्वकर्मा नाम के शख्स के मकान में जा घुसी. वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला और एक युवक घायल हुए. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें- 2 मिनट में तेरी #@%$*…पेट्रोल पंप में ‘दीदी’ की दादागिरी, हाथ में चप्पल और भद्दी-भद्दी गालियां देते VIDEO वायरल

घटना में मरने वाले की पहचान मंगल जायसवाल (40) के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान सरस्वती (32) और राजू प्रजापति के रूप में हुई है. राजू की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चुनार-जमुई मार्ग पर घंटों जाम किया. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर फरार चल रहे वाहन चालक अभय यादव की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जैसे-तैसे जाम को क्लियर कराया. पुलिस आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.