नई दिल्ली. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आगरा के श्रीपारस अस्पताल की दमघोंटू मॉकड्रिल मामले में जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाया है. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना कर सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि विडंबना देखिए.. खबरों के अनुसार आगरा में अस्पताल ने मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके ‘मॉकड्रिल’ की और भाजपा सरकार ने क्लीन चिट देकर इंक्वायरी की ‘मॉकड्रिल’ कर दी. सरकार और अस्पताल दोनों का रास्ता साफ. मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना कर सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- मॉकड्रिल का सच सामने लाकर सरकार दोषियों को सजा देगी?
बता दें कि श्रीपारस अस्पताल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन के वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर दमघोंटू मॉकड्रिल से 22 मरीजों की मौत के आरोप लगे थे. इस मामले में जिला प्रशासन की जांच पूरी हो गई. शुक्रवार रात जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने प्रेसनोट जारी किया. इसके अनुसार 26 व 27 अप्रैल को 48 घंटे के डेथ ऑडिट में 16 मृतक मिले हैं. प्रशासनिक जांच में 16 मरीजों की मौतों का कारण ऑक्सीजन की कमी नहीं बल्कि मरीजों में संक्रमण की गंभीर स्थिति और अन्य बीमारियां को माना गया है.
Read more – RIP Milkha Singh: Flying Sikh Passes Away After a Long COVID Battle
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक