लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश ट्वीटर हैंडल से अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब हो गई है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह की फोटो भी हट गई है. इसको लेकर कांग्रेस के नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के भाजपा सोशल मीडिया में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तस्वीरें गायब हो गई है. यह देखकर बहुत ताजुब लगता है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी के पोस्टर में अब मोदी और अमित शाह हट गए हैं. भले ही बीजेपी कह रही है कि सब ठीक-ठाक है. उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है. जिस दिन चुनाव होगा उस दिन बीजेपी पूरी तरह से यहां साफ हो जाएगी. अभी तो प्रदेश के बीजेपी ट्वीटर हैंडल से दो राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीरें हट गई. अब कौन से दो फोटों लगेंगे. भले ही यहां के प्रभारी राधामोहन सिंह यहां बैठक लेकर सब सामान्य बता रहे हैं, लेकिन यहां पूरी तरह से उथल-पुथल की स्थिति है.

इसे भी पढ़ें – मंत्रिमंडल में नहीं होगा विस्तार, योगी की ही अगुवाई में 2022 का चुनाव लड़ेगी बीजेपी

बता दें कि उत्तर प्रदेश भजपा के ट्वीटर हैंडल से मोदी और अमित शाह की तस्वीरें हट गई हैं. बाकि प्रदेशों में मोदी की फोटो ट्वीटर हैंडल पर लगी हुई है. मध्यप्रदेश, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में बीजेपी के सोशल मीडिया में मोदी की फोटो है, लेकिन उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया से मोदी की फोटो गायब होने से लोग अटकल लगा रहे है कि मोदी का प्रभाव अब उत्तर प्रदेश में कम हो गया है.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported